Jija Sali Shayari In Hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई और मजेदार पोस्ट “जीजा साली शायरी इन हिंदी “। अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी साली है, और आप जीजा साली शायरी के ऊपर Shayari खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए जीजा साली शायरी का संग्रह लाये हैं , जिसमें खूबसूरत शायरी और इमेजेज दोनों शामिल हैं।
जीजा साली शायरी का मतलब है जीजा और साली के रिश्ते को सुंदर और दिलचस्प तरीके से व्यक्त करना। इस रिश्ते में दोस्ती, सम्मान, और कभी-कभी मजेदार ताने होते हैं। शायरी के माध्यम से आप इन भावनाओं को खूबसूरत शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं और इस रिश्ते की खासियत को उजागर कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको Jija Sali Shayari In Hindi पसंद आएगी और आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करेंगे। तो चलिए एक और नए सफर पर चलते हैं।
Jija Sali Shayari In Hindi | Jija Sali Shayari | New Jija Sali Shayari In Hindi | Jija Sali Shayari 2 Lines | Jija Sali Shayari Love | Jija Sali Shayari Photo Sharechat | Jija Sali Shayari Jokes | Jija Sali Shayari Hindi | Jija Sali Shayari Funny |
सभी रिश्तों में होता है प्यारा
जीजा साली का रिश्ता हमारा
तेरी याद आती हैं साली
जब भी दिखती है मुझे मेरी
घरवाली,याद दिलाती है तेरे
होंठो की,उसके होठों की लाली !!
तेरी यादो मे खोये रहते है ऐसे
जैसे अपना सब कुछ भूल गये हम
याद ना रहा तेरे सिवा कुछ
जब भी उधर से गुजरे सामने आ गये तुम
बहुत ही प्यारी है साली साहिबा की मुस्कान,
दिल की सच्ची है पर तिखी है उसकी जुबान,
थोड़ी सी शैतान है वो पर है बड़ी ही नादान।
ऐ जीजा, इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या, पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस-नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं।
हसना तो हर लड़की की अदा है
मोहब्बत समझे जो उसको वो बड़ा गधा है
तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो,
मुझे तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता है
मोहब्बत नाम हैं गम का
शुरू आँखों से होती हैं
किया पैदा इसे दिल ने
खत्म साँसों पर होती हैं !!
क्या हुस्न दिया देने वाले तुमने
इस हसीन जुल्फो वाली को
काश दिल भी दिया होता समझने को
हमारी प्यारी सी साली को
उस खुदा का शुक्रगुजार हू
जिसने एक साली बनाया
दोस्त भी है साथी भी है
और सबसे ज्यादा हमदर्द भी है
सभी रिश्तों में होता है प्यारा,
जीजा साली का रिश्ता हमारा।
लोग क्या कहते हैं उसे न सुनो,
सुन्दरता का कभी जबाव थी मैं।
जीजा जी तुम कभी मुझसे ऐसी बातें ना करो,
मुझसे ना सही, मगर इस जमाने से तो डरो।
अदा तो दिया ऐ खुदा तुमने जुल्फों वाली को,
दे देते थोड़ी मोहब्बत इस मतवाली साली को
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है…
दिल भी क्या कोई चीज है देने की
इसे हम दे बैठे जीजाजी को
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को
घर से निकलना मुश्किल हो गया मेरा,
लोग चिढ़ाते हैं नाम ले ले के तेरा,
मै हूँ तुम्हारी छोटी साली मुझे प्यार,
न करोगों तो क्या बिगड़ेगा तेरा !!
तुम्हारी दीदी से तुम अच्छी हो
उनसे ज्यादा मन की सच्ची हो
दिल मानता नही तेरे बिना
काश तुम मेरी दिल के करीब होती
जीजा साली का रिश्ता एक प्यारे से दोस्त का रिश्ता
समझो तो अपनापन ना समझो तो दिल का कच्चा
जब जीजा साली साथ होते है,
तो हर लम्हे खास हो जाते है।
डर नहीं है मुझको, इस रस्म और जमाने से,
सफल होगी मेरी जिन्दगी, सिर्फ तेरा प्यार पाने से।
गोरी हो या काली हो
पर साली दिलवाली हो
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी से साली को…
ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं
यूँ तो समाया है नस नस में
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही
इस दिल के टूटने से पहले
ऐ साली ग़लतफहमी में थे हम
एक कातिल हसीना के दिल को भी
थोड़ा नाजुक समझे हुए थे हम !!
खत लिखती हू खून से स्याही ना समझना
मै आपकी साली हू अपनी घरवाली ना समझना
जब साली साहिबा हमारे घर को आती है,
अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है।
आ जाओ वांहों में और मिटा डालो कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर।
घर से निकलना मुश्किल कर दिया है मेरा,
लोग चिढ़ाते हैं ले ले के नाम तेरा,
मै तो तुम्हारी दूर की साली हूँ,
मुझे इजहार न करोगों तो क्या बिगड़ेगा तेरा.
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा…
हमारा और सबका यही कहना है
हमारी साली चांद सितारों का गहना है
चढ़ी हो कातिल जवानी अगर साली की,
मुश्किल बढ़ जाती है जीजाजी की,
डॉक्टर हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और भी मिल जाता है बीमारों को !!
जब साली साहिबा मेरे घर आती है
तो मेरे लिए खुशियो की दो बूंद लाती है
फूल बहुत से देखे पर गुलाब जैसे नही
साली बहुत देखी पर आप जैसी नही
हम जीजा साली की यारी,
होती है अच्छे अच्छों पर भारी।
बीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नहीं प्यार करने का मौसम है आज।
मोहब्बत नाम हैं कसम का, शुरू आहों से होती हैं,
किया पैदा इसे दिल ने, खत्म साँसों से होती हैं…
तुझे चाँद की चांदनी का वास्ता है ,
तुझे इन हसीन नजारों का वास्ता है
इजहार का खत कही ना देना,
तुझे इन शब्दों की मासूमियत का वास्ता है
हर किसी का दिल धड़कता हैं देखके साली,
दिल की तमन्ना होती हैं काश ये होती दूसरी घरवाली…
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा
ये दर्द गम सहा नही जाएगा
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा
तेरी याद आती हैं साली
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
पता नहीं किस तरह जीजा को नींद आई है
मैंने तो सारी रात तारे गिन कर बिताई है
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है. !!
सभी रिश्तो मे सबसे प्यारा और दुलारा
जीजा साली का रिश्ता
हमेशा हंसती और सबको हंसाती रहती है,
हर बात पर हर किसी की टांग खिंचाई करती है।
हमारा और सबका यही कहना है ,
हमारी साली चांद सितारों का गहना है।
घर से निकलना मुश्किल हो गया है मेरा,
लोग चिढ़ाते हैं नाम ले ले के तेरा।
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है.
आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,
साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ
दिल भी कोई चीज़ होती है देने को
एक दिल था जो साली को दे बैठे
हमारा और सबका यही कहना
साली है सबसे खूबसूरत गहना
आज का दिन हमारे के लिए खास है,
साली साहिबा के आने का एहसास है।
मैं तो हूँ तेरी छोटी साली,
मुझे प्यार न करेगा तो क्या विगड़ेगा तेरा।
प्रीत करके कभी प्रीतम से न बिछड़े कोई,
जैसे उजड़ी हूँ में ऐसे न उजड़े कोई।
हर किसी का दिल धड़कता हैं,
देख कर साली को,
दिल की तमन्ना होती हैं,
काश ये होती दूसरी घरवाली…
बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली
जब जीजा साली साथ होते है
तो हर लम्हे खास हो जाते है
शुक्र है भगवान का जो आपको,
मेरी साली बनाया और एक प्यारा,
खूबसूरत,समझदार दोस्त हमने,
ना सही लेकिन आपने तो पाया !!
पता नही जीजा जी कैसे जी रहे है हम
बिन तेरे सारी – सारी रात जग रहे है हम
हमारी साली साहिबा हमारी शान है,
जिसमें बसती हम सभी की जान है।
जहाँ में हो जिसे जीना वह तुझसे दूर रहे,
जो मरना चाहे वह आकर तेरे हजूर रहे।
ये आग अब मुझे जला देगी,
जलाकर ख़ाक बना देगी, मुझे
अब तो आ जाओं इस तराई में भी
वरना ये आग ही जला देगी मुझे.
नया साल आ गया है सोचता हूँ साली,
जी कुछ उपहार दूँ,जो खुद ही गुलाब हो
उसे क्या गुलाब दूँ
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है !!
क्या बया करे दर्द इस दिल का
जो हमदर्द था वही दर्द देके चला गया
कभी तो इस दिल के करीब आओ
तडपता हू पहले से अब और ना तडपाओ
फूलों की पंखुड़ियों सी नाजुक है साली हमारी,
जैसे परियों से आई है कोई राजकुमारी,
लगती है वो इस दुनिया में सबसे न्यारी
दुनिया में सबसे प्यारी है साली हमारी।
जीजा साली की यारी है सबसे मस्त,
साली मेरी दिखती है जबरदस्त।
खुदा की कसम जान देंगे तुम पर,
हमें आजमाने की कोशिश न करना।
मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में,
हाय ! हाथ में तेरा दामन समझ कर…
साली जी नजर मिलाके अदा से मुस्कुराती हो
क्या चोर हो तुम मुफ्त में दिल चुराती हो
वादे बहुत हुए अब जीजाजी,
चाहिए मुझे अब कानो की झुमकी,
माना जीजी की दिलकशी में आप चूर,
पर हम भी आपके कुछ लगते है हुजूर !!
साली के लिए कुछ उपहार लेने की सोचता था
पर उस उपहार को क्या दू जो खुद एक उपहार है
हमारी साली से बहुत अच्छी है हमारी यारी,
एक साली जो हम सब घरवालों पर है भारी।
अपनी जुल्फों में रहती है हमेशा मतवाली,
सबसे प्यारी है हमारी ये नटखट सी साली।
कोई जज्बा न समाएगा नजर में अपनी,
सिर्फ सरकार का दीदार किए जाएंगे।
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को…
खत लिखती हूं खून से सही ना समझना जीजाजी
में आपकी सिर्फ साली हूं लुगाई ना समझना
Jija Sali Shayari In Hindi | Jija Sali Shayari | New Jija Sali Shayari In Hindi | Jija Sali Shayari 2 Lines | Jija Sali Shayari Love | Jija Sali Shayari Photo Sharechat | Jija Sali Shayari Jokes | Jija Sali Shayari Hindi | Jija Sali Shayari Funny |
साली का निचे देख कर हलके से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितने जीजो को दीवाना
क्या सुनाएं हम अपने शामे गम की कहानी,
तुम होके मेरी साली भी हमकों न पहचानी.
जब साली साहिबा हमारे घर को आती है
अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है
साली को प्यार करते हो पर घरवाली से डरते हो,
जुबां से कह नहीं सकते दिलों में याद करते हो,
डोली से उतरूंगी हैरान न होना,
मर जाऊंगी तेरी याद में परेशान न होना !!
तेरी मस्त नज़रो से खुदा बचाये
क्या पता कल हम तेरी नज़रो से खुद ना जल जाये
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा
ये दर्द गम सहा नही जाएगा
तुम अब आओगे ही नही जीजाजी
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा
फूल है गुलाब का खुशबू लेते रहना,
पत्र है साली का जवाब देते रहना,
हरी मिर्च लाल मिर्च दोनों बड़ी तेज़,
घरवाली मेरी भोली भाली पर साली बड़ी तेज़ !!
साली के बिन ससुराल है सूना
साली के बिन परिवार है सूना
जब आती है सामने दिल थम सा जाता है
दिल से आवाज़ आती है बस रोक लो इसे
हमारी दुआओं का असर रहे,
हमारी साली का जीवन खुशियों से भरा रहे।
साली साहिबा करती है हमेशा ही नादानी,
पर प्यारी लगती है हमें उसकी हर शैतानी।
जो बात तुझमें है तेरी तसवीर में नहीं,
रंगों में तेरा अक्स ढला तू न ढल सकी।
कुछ गहरे रिश्ते भी अजीब होते हैं
सब अपने अपने नसीब होते हैं
रहते हैं निगाहों से दूर
वही दिल के करीब होते हैं..
हर किसी का दिल धड़कता हैं, देख कर साली को
दिल की तमन्ना होती हैं, काश ये होती दूसरी घरवाली
सीने पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी कातिल जवानी को
हाय साली जी क्यों खफा हो गई हमसे,
अगर ले लिया आगोश में तुम्हारी दीवानी को !!
तेरे आने से खुशी मिलती है इस दिल को
तेरे जाने से रोना आता है इस दिल
जीजा जी आप ऐसे मत बोलो
वरना क्या कहेगा जमाना
अक्सर हमें याद आता है वो गुजारा जमाना,
हमारी साली का हमें जीजा कहकर बुलाना,
जब दूर होते है तो याद आता है यही फसाना।
मेरे सीने पे जरा हाथ तो रख के देखो,
दिल की धड़कन में नहीं प्यार की शहनाई।
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को
एक झलक जो पाता है राही वहीं रुक जाता है,
देखके तेरा रूप सलोना चाँद भी सर को झुकता है।
दिल ने जिसका नाम लिया है उसका दामन थाम लिया है,
जब जब दर्द है उठा है दिल में मैंने तेरा नाम लिया है।
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है…
हाय टकरा गया साली से, चेहरे पर बहार आ जाती है
जब साली हाथ बढ़ाती है, बीबी अपनी जल जाती है
मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूं कि बस,
कि ख़ुद को तबाह कर लिया औऱ मलाल भी नही !!
कोई परवाह नही इस जमाने की
जीवन मे खुशी मिलेगी तेरा प्यार पाने से
डर लगता है पास आने से
पता नही क्या हो जाये इस दिल से
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी
ना जाने कौन सी बात आखिरी होगी
कभी मिल लिया करो जीजा जी
ना जाने कौन सी मुलाकत आखिरी होगी
इस भरी दुनियाँ में कोई हमारा न हुआ,
गैर तो गैर थे अपनों का सहारा न हुआ।
जब भी दिखती है घरवाली याद सताती है तेरी साली
याद दिलाती है तेरे लबो की उसके होठों की लाली
हमारी साली साहिबा हमारी शान है
जिसमें बसती हम सभी की जान है
बहुत वादे किये आपने जीजा जी मुझसे
दिलाने को मेरे लिए कानो की बाली
जानती हू आप दीदी को दिल मे बैठाये है
पर मै भी कुछ हू आपकी साहब
होली के रंग हो साली के संग
बन जाये शमा और घुल जाये रंग
बसके तेरी निगाहों में इस मोहब्बत की राहों में,
कभी गिर रहे हैं कभी संभल रहे हैं।
उदासी क्यो छायी है आज चेहरे पर
आज तो मौसम भी सुहाना है प्यार करने को
पलक को खोलकर देखो सितारे लोग लाए हैं।
मगर में वो नहीं लाया जो सारे लोग लाए हैं।।
कल जिन्दगी थी अपनी सुख का तराना,
मरने का ढूढ़ते हैं आज बहाना।
फूल गुलाब का इसको लिया करो
साली हू आपकी मुझे भी प्यार किया करो
मोहब्बत के सुहाने दिन जवानी की हँसी रातें,
जुदाई में नजर आती हैं ये सब ख्वाब की बातें।
बीवी की बहना को साली कहा जाता है
चोरी के गहना को काम जाली कहा जाता है
तेरे भरोसे रहके बेदर्दी, झूठी आस लगाई।
तूने तो ऐसी बदली निगाहें, जैसे में कोई पराई।।
क्या सुनाएं हम अपने शामे गम की कहानी,
तुम होके मेरी साली भी हमकों न पहचानी.
बहुत वादे किये आपने जीजा जी मुझसे
दिलाने को मेरे लिए कानो की बाली
जानती हू आप दीदी को दिल मे बैठाये है
पर मै भी कुछ हू आपकी साहब
ऐ साली ! इलाज तेरे इस दर्द का,किसी के पास नहीं,
यूँ समायी है नस नस में, दवा किसी के पास पास भी नही…