New 239+ Radha Krishna Shayari In Hindi |  Radha Krishna Shayari 2 Line | राधा कृष्ण शायरी इन हिंदी

Radha Krishna Shayari In Hindi : आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ अत्यंत सुंदर और प्रेरणादायक राधा कृष्ण शायरी। इन शायरी को पढ़कर न केवल आपको एक नई ऊर्जा का अनुभव होगा, बल्कि आपका दिन भी शुभ और मंगलमय बन जाएगा। आप इस अद्भुत शायरी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर करके इस दिन को और खास बना सकते हैं।

भगवान श्री कृष्ण के विचार और उपदेश जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करते हैं। अगर हम इन उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें, तो यह पृथ्वी स्वर्ग जैसी हो सकती है। श्री कृष्ण ने भगवतगीता के माध्यम से जीवन जीने की कला और सुखी जीवन के रहस्यों को बताया है। ये विचार हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देते हैं और हमें सही मार्ग पर चलने की सलाह देते हैं।

सुबह का समय नए दिन की शुरुआत का संकेत होता है, और सूर्य की पहली किरणें हमारे जीवन में ऊर्जा और नयापन लेकर आती हैं। यदि हम इस नए दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और उनके सुंदर विचारों के साथ करें, तो हमारा दिन स्वाभाविक रूप से सकारात्मक और मंगलमय हो जाता है। श्री कृष्ण के विचार न केवल मन को शांति और सुकून प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे जीवन को भी एक नई दिशा देते हैं।

आशा करते है कि इस शायरी और विचारों को पढ़कर आप अपने दिन की शुरुआत एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ करेंगे। आप Radha Krishna Shayari In Hindi को अपने जीवन में अपनाएं और इसे अपने दोस्तों और प्रियजन के साथ शेयर जरूर करें।

Best Radha Krishna Shayari In Hindi | Radha Krishna Shayari | Radha Krishna Love Quotes In Hindi | Radha Krishna Love Quotes | Radha Krishna Shayari In Hindi | Radha Krishna Status With Images | Radha Krishna Love Quotes Images

Radha Krishna Shayari

जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना ,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना

उलझे भले ही इस दुनिया के झंझट में हो लेकिन,
डूबे तो श्रीकृष्ण सिर्फ तेरे प्रेम में है।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है !!

जानते हैं हम हर चीज सीमा में बँधी ही अच्छी लगती है,
क्या करें प्रेम इतना है कि तुझ संग लगन की सब सीमा तोड़ दी है हमने।

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना

तुमसे जोड़ तू में अपने जीवन की डोर मेरे मोहन,
तू आए तो मेरे दिल की और!

जब तक स्वास में स्वास है, मुझे तुझ पर विश्वास है,
जब तक तेरा साथ है, मुझे ना किसी और की आस है।

ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है !!

पूछा जाने किस-किस से लेकिन तेरा पता कहीं मिला नहीं लेकिन,
जब मिला तेरा पता तब मुझे दुनिया में खुद का भी पता नहीं।

श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई,
जैसे समुद्र में कोई पानी की बूंद गुम हो गई।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे

राधा मुरली-तान सुनावें 
छीनि लियो मुरली कान्हा से 
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें 
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी 
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें 

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।

हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी…!!

हे श्री कृष्ण! आपका चिंतन इतना करूं के,
अपनी चिंता भी आप पर छोड़ दूं।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार, 
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

हे कान्हा
जी भर के तुम्हे देखूं, कुछ ऐसा नज़ारा हो,
बेताबी मेरी नज़र में हो,और चेहरा तुम्हारा हो !

जमाने में सबको खुशी चाहिए ,,
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए !!

चारों तरफ फैल रही है इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही है राधे-कृष्ण की यह जोड़ी।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

कर भरोसा राधे नाम का 
धोखा कभी न खायेगा…. 
हर मौके पर कृष्ण 
तेरे घर सबसे पहले आयेगा 
जय श्री राधेकृष्ण…!!

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।

श्री राधे हम तेरे नैनो में खोना चाहते है,
हम तेरे दिलबर होना चहते है!!

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान है,
यह वही कृष्ण है जो राधा के दिल में विराजमान हैं।

श्री कृष्ण कहते थे,
प्रेम का सही अर्थ सिर्फ पाना नहीं होता
बल्कि उसमे खो जाना होता है।

अगर प्यार का मतलब शादी होता तो,
रुक्मणि के जगह राधा होती !!

में भी अधूरा हु तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा शाम के बिना।

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

कुछ तो बात है सच्चे प्रेम में
जिसको देखो अधूरा है
श्याम को ही देखो राधा
के बिना कहां पूरा है।

मोहन को राधा का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा ही नाम लिखा !!

दुनिया में चाहे कितने भी रंग हो,
रंग तो श्री कृष्णा आपका मन चढ़ा है।

प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकते जो गहराई में नहीं उतर सकते, 
प्रेम की गहराई तो राधा कृष्णा में है।

उन्होंने नस देखी हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद्य के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया।

मूझे रिश्तो की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक मोहन ही काफी है !!

जो भरा नहीं है भावों से,
जिसमें बहती रसधार नहीं,
वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिसको राधा रानी से प्यार नहीं।

थोड़ा ठहर जा पुजारी मुझहे देखने दे राधा प्यारी
मेरे पास वक़्त बोहत काम है , और बाते बोहत सारी !!

मन से बनाएं इस भोग को, प्यार से करू मै अर्पण,
तुम ही हो मेरे पालनहार, मेरा सब कुछ तुम को समर्पण।

तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो।
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं।

अगर आपने राधा और कृष्ण के प्रति समर्पण जान लिया,
तो समझो अपने सच्चे प्रेम का अर्थ जान लिया …!!

इस दुनिया में सब कुछ मोह माया हो सकती है परंतु,
श्री कृष्णा आपके लिए प्यार और आंखों में आंसू सदैव सच्चे हैं।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

कोई प्रेम करे तो राधा कृष्ण की तरह करे
एक बार मिले, फिर कभी बिछड़े ही नही !!

राधे तुम अगर जानना चाहते हो मेरे दिल में,
कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो।

यही अंजाम अक्सर हम ने देखा है मोहब्बत का
कहीं राधा तरसती है कहीं कान्हा तरसता है।

जब आपको सुकून न मिले दिखावे की बस्ती में
तब आ के खो जाना मेरे शाम की मस्ती में ..!!

रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता तो,
जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्रेम होता।

कान्हा की बसी में राधा की धुन बजती है
इसी से राधा के दिल में प्रेम की जोट जलती है !!!

भावनाओं का कहा द्वार होता है 
जहा भगवान मिल जाए वही हरिद्वार होता है !!

प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखी।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को जितना भी रोक लूं प्यार हो ही जाता है। !!”

पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और
वंदन हो जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की 
तुझे याद करू और तेरे दर्शन हो जाये। .

मटकी तोड़ माखन जो खाए सबके मन को कान्हा भाए,
राधा के वो मोहन, प्यारे महिमा उनकी पूरी दुनिया गाए ,

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, 
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी। ।।

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी को 
खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

राधे राधे बोलिए श्याम बस यूँ ही मिल जायेंगे,
एक बार आ गए तो कान्हा फिर कभी नहीं जायेंगे,

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

सांवरे तेरे प्रेम को नया अंजाम देने की तयारी है,
कल तक मीरा तेरी दिबानी थी, अब मेरी बारी है,

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, 
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, 
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.

Best Radha Krishna Shayari In Hindi | Radha Krishna Shayari | Radha Krishna Love Quotes In Hindi | Radha Krishna Love Quotes | Radha Krishna Shayari In Hindi | Radha Krishna Status With Images | Radha Krishna Love Quotes Images

हर कीमती जीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं
माँ और पिता का आशीर्वाद भी इनमें से एक हैं

राधे राधे जपों चले आएंगे बांके बिहारी,
आएंगे कान्हा चले आएंगे कृष्ण बिहारी,

जिसे तुम बावरा कहती थी राधे
महाभारत जीता के आ गया है

पुरे ब्रम्हाण्ड में जुबान ही एक ऐसी चीज हैं 
जहाँ पर जहर और अमृत एक साथ रहते हैं |

हर पल आँखों में पानी है चाहत में दिबानी है,
मै हूँ तुझसे , तू है मुझसे, कान्हा बस यही कहानी है,

ओ कन्हैया तुम तो मेरे हो जहांँ
और कोई भी नहीं मेरा यहांँ

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

श्याम है माखन चोर, कान्हा है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला,

बंसी सब सुर त्यागे है, एक ही सुर में बाजे है
हाल न पूछो मोहन का, सब कुछ राधे राधे है

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

राधा कृष्ण की कृपा जिस पर हो जाए,
ईश्वर को पाए ध्यान लगाए सब सुख पाए,

तुम्हें वो मिल नहीं पाईं उन्हें तुम मिल नहीं पाए
कन्हैया साथ में क्यों फिर सदा तस्वीर दिखती है

हे कान्हा, तुम संग बिताए वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती, 
मैं बस लम्हे जीती हूं, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

चारों तहफ फैल रही है, राधा कृष्ण की खुशबू धीरे धीरे,
बहुत प्यारी लग रही है, संवारे गोरी की यह बेमिशाल जोड़ी,

राधा मुरली-तान सुनावें छीनि लियो मुरली कान्हा से कान्हा 
मंद-मंद मुस्कावें राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे,नाच नचावें 

कर भरोसा श्याम का नाम का कभी न धोखा खाएगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे साथ होंगे जब भी तुम उनको बुलाओगे,

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

सुध बुध अब खो रही है इंतजार अब सहा ना जाए,
जल्दी कह दो सावरे से वो तुरंत राधा के पास आए,

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम है और बाते हैं ढेर सारी।

राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
जय श्री राधे कृष्ण

बहुत हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे, 
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते..!! !

कोई प्यार करे तो राधा की तरह करे,
जो एक बार मिल जाए तो दूसरे से मिल न पाए,

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा
सावले कृष्ण की दीवानी ना होती

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था

कोई प्यार करे तो राधा की तरह करे,
जो एक बार मिल जाए तो दूसरे में मिल जाए,

गोकुल में है जिनका वास
गोपिओ संग जो करें रास
देवकी-यशोदा मैया जिनकी
ऐसे हमारे किशन कन्हैया

काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू की सजा मिले हर्जाने में 
मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में

अपने दिल में इतनी नफरत मत रख ये इंसान,
दिल में नफ़रत से कभी नहीं मिलता है राधा श्याम,

श्री कृष्ण का नाम लो
सहारा मिलेगा
ये जीवन ना तुमको
दुबारा मिलेगा

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा,
सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।

हे कान्हा..पलकों पर आ रुका है समुन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का . …

वो दिन कभी ना आए जब ज्यादा गुरुर हो जाए,
इतना झुका कर रखना मुझको की हर बक्त नजर आए श्याम,

प्यार का पहला
इश्क का दूसरा
और मोहब्बत का तीसरा
अक्षर अधूरा होता है ।
हम कृष्णा दीवाने है।
क्यों की दीवानों का
हर अक्षर पूरा होता है।

प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते 
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता 
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता

तेरे भक्ति में खोया राधा मैया,
कहाँ रुक गया है कृष्ण कन्हैया,

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह कर ।
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं ।

श्री कृष्ण के स्मरण से शुरू होती है मेरे दिन की शुरुआत,
फिर मैं कैसे कह सकता हूं कि मेरा कोई दिन खराब है।

तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा ।
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा ।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

श्री कृष्ण से लगन आपका यह लोक ही नहीं बल्कि,
पर लोक भी सवार देती है।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे शहद है श्रीकृष्ण,
मिठास है श्रीराधे पूर्ण है श्रीकृष्ण,
परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

मन की आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन प्रिय मोहन त्यौहार हो जाता है.

जीवन में की गई हर गलती से अगर सीख ले कर उसे ना दोहराया जाए तो,
श्री कृष्ण उसे सजा नहीं क्षमा दान देते हैं।

कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.

मनुष्य के जीवन में आशा चाहे छोटी हो या बड़ी फर्क नहीं पड़ता परंतु,
निराशा आ जाने से सब कुछ विपरीत हो जाता है।

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है 
जो महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये प्रेम तो वो है
जो जिया जाये।

कुछ भी लौट कर आए या ना आए परंतु,
किया हुआ कार्य का परिणाम अवश्य आता है।
जय श्री कृष्ण

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में कान्हा,
जब से हुआ है कोई और दूसरा दर्द ही नहीं भाता।

Scroll to Top