POWERFUL MAHAKAL SHAYARI IN HINDI : दोस्तों, कहते हैं कि जो भी शिव की शरण में जाता है, महादेव उनके सारे दुख-दर्द हर लेते हैं। महादेव, जिन्हें भगवान शिव के नाम से भी जाना जाता है, जिनके अनगिनत नाम हैं। उन्हें सबसे ज्यादा जिन नामों से पुकारा जाता है, उनमें महाकाल, भोलेनाथ, शंभू, जटाधारी, नीलकंठ, योगेश्वर, महादेव, शिवा, काल भैरव, भूतनाथ आदि शामिल हैं। इन नामों से ही उनके अद्भुत और अलौकिक स्वरूप का परिचय मिलता है।
और इन सभी नामों में सबसे महत्वपूर्ण नाम हैं महाकाल, जिन्हें महाकालेश्वर के नाम से भी जाना जाता है, महाकाल का अर्थ होता है “समय का स्वामी”। यह नाम भगवान शिव के उनके उन रूप को दर्शाता है जो समय के हर पहलू का नियंत्रण करते हैं, चाहे वह सृजन हो, संरक्षण हो, या विनाश। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और अत्यंत पवित्र माना जाता है। कहा जाता हैं की जो भी एक बार इस महाकाल का दर्शन कर लेता हैं वह जन्म जन्मांतर से मुक्ति पा लेता हैं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं महाकाल शायरी का संग्रह। जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह महादेव शायरी इन हिंदी अच्छा लगे और अपने दोस्त या प्रियजन के साथ जरूर शेयर करें।
MAHADEV SHAYARI | MAHADEV SHAYARI IN HINDI | MAHADEV SHAYARI IN HINDI 2 LINE | MAHADEV SHAYARI HINDI | HAR HAR MAHADEV SHAYARI | MAHADEV SHAYARI 2 LINE | MAHAKAL SHAYARI | MAHADEV STATUS IN HINDI
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की…
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे महादेव की भक्ति में खो जाने दो।
हर रात का आखिरी ख्याल,
और हर सुबह की पहली सोच हो तुम।
भस्म धारी देव मेरे , कुंडल जिनके कान मैं ।
मौत से मैं क्यु डरु, जब बाबा बैठे श्मशान मैं ।।
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हु में महाकाल की मस्ती में…!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाकाल” उनका नाम है।
महादेव, दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
महादेव जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
दिल सच्चा, कर्म अच्छा,
बाकी सब महादेव की इच्छा।
तलाश ना कर मुझे, जमीन-आसमान मैं,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ, तो कही नहीं हूँ मैं
खुशबु आ रही है कही से
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महाकाल के दरबार की…!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
ना किसी के अभाव में जीते है,ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है महादेव जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मै तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ।
सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान हैं
रूद्र, अघोरा मेरे रूप हैं,
मैं प्रलय रूद्र हूँ, मैं महाकाल हूँ।
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद ।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।
अंदाज हमारे कुछ निराले है,
क्योंकि हम महाकाल वाले है…!
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना
जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है…!!
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में महादेव की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
लोग कहते है पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो,
बुरा वक़्त ही नही आएगा।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं।
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं।
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार।
हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय महादेव जय महादेव बोलने बीमारी है।
थामें रहो ‘महादेव’ का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ।
झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महकाल का भक्त हूँ!
ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!
कर्म अच्छे ही करना वरना भगत तो रावण भी था,
मारा गया…!!
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
मैं नही जानता सही और गलत क्या है,
अगर मेरे महाकाल मेरे साथ है तो सब सही होगा…!!
पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय
सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे।
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस महादेव का ही सहारा है !
मुस्कुरा देता हूँ मैं जब लोग धोखा देते है,
क्योंकि बहुत अच्छे से जानता हूँ मैं
कि साथ तो सिर्फ महादेव ही देते है।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी नपा !
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
कैसे कह दू मेरी हर दुआ बे असर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई…!!!
लोगो ने कुछ दिया,तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला।
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो महादेव के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना है?
महादेव ही मेरी मँजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है।
MAHADEV SHAYARI IN HINDI | MAHAKAL SHAYARI MESSAGE | MAHADEV SHAYARI IMAGES | MAHAKAL SHAYARI STATUS
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।
हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है।
सुख भी बहुत है परेशानियां भी बहुत है,
जिंदगी में लाभ और हानियां भी बहुत है,
क्या हुआ अगर प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उनकी हमपर महरबानियां बहुत है…!!!
शांत करने काली को रुद्र बन गये
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये
तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने…!!!
मुसाफिर हूं महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो।
हे महादेव तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे महादेव की भक्ति
उस का बेड़ा पार
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते !
महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा
कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल,
तू उन्हें मरने नही देता जो तेरी शरण में आजाएं…!!!
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे महादेव आप जिंदगी में बहुत जरूरी है।
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना..!
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है!
कोई बीमार हमसा नही,
कोई इलाज तुमसा नहीं…!!!
मेरी हर उलझन का हल है महादेव
मेरे साथ हर पल है महादेव
चले आओ अब महादेव कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूँ, मेरे हर दर्द की दवा तुम हो।
जो करते है दुनिया पे भरोसा,
वोह चिंता में होते है,
जो करते है महाकाल पर भरोसा,
वो चैन की नींद सोते है !
कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे
महादेव के श्री चरणों में..!!
किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है…!!!
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
हे महादेव मेरा एक ख्याल रखना।
जब भी में भटकु आप तक ही पहचु महादेव
तुम धन्य हो महादेव, कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने में।
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।
थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा,
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला…!!!
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती।
हे महादेव सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं।
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है…
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
सुनते सब है,
समझते सिर्फ मेरे महादेव है…!!!
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपाता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ।
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है।
उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते है,
यू ही नहीं उन्हें देवो के देव महादेव कहते है।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।
महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है,
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते…!!!
शांत करने काली को रुद्र बन गये
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये।
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत जय महादेव से बस यूँ ही
उम्र भर हो
नाम को गाकर लाखों दिल झूमते हैं,
न जाने किस ओर ठिकाना है
तेरा मेरे “महादेव”
तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।
अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है..!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
माफ करना महाकल,
कुछ लोगो को बक्शा नही जाएगा…!!!
कह दो ज़माने से जो महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
महादेव की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे
बेहिसाब हसरतें मत पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिए।
अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है..!
लोगो ने कुछ दिया,
तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है,
जहा कभी ताना नहीं मिला ।
आप बस साथ रहना महादेव,
रोती आंखो से भी मुस्कुरा लेंगे हम…!!!
परीक्षा कितनी भी लेलो महादेव,
पर आपका ये भगत आपके दर से जायेगा नही…!!!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं महादेव भक्ति में !
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!
जिंदा रहे तो हर रोज तुम्हे याद करते रहेंगे,
मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया…!!!
महादेव का स्वरूप मेरे रोम रोम में समाया है,
क्या धुप, क्या छाया, ये सब उसकी ही माया है।