400+ Success Motivational Shayari In Hindi | सफलता की मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Success Motivational Shayari In Hindi : सफलता एक ऐसा शब्द है जो हर किसी के दिल में बसता है। यह केवल एक मंजिल नहीं, बल्कि एक यात्रा है जो मेहनत, धैर्य और अडिग संकल्प की मांग करती है। सफलता की राह में अनगिनत चुनौतियाँ और कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन वही व्यक्ति इस यात्रा में सफल होता है जो अपने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प को बनाए रखता है।

सफलता शायरी हमें न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि हमें अपनी आंतरिक शक्ति और संभावनाओं को पहचानने में भी मदद करती है। यह हमारे मनोबल को ऊँचा उठाती है और हमें अपने सपनों को साकार करने का साहस प्रदान करती है। हर शेर और हर ग़ज़ल में छुपा होता है एक नया दृष्टिकोण, एक नई ऊर्जा, जो हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

शायरी के माध्यम से सफलता की परिभाषा को नये आयाम मिलते हैं। यह हमें सिखाती है कि असफलता केवल एक सीढ़ी है सफलता की ओर, और हर ठोकर हमें एक कदम और करीब ले जाती है हमारी मंजिल के। शायरी के इन अनमोल शब्दों में छुपी होती है वह जादुई शक्ति जो हमारे जीवन को बदलने की क्षमता रखती है।

तो आइए, सफलता की इन प्रेरणादायक शायरी के माध्यम से अपने जीवन की राह को और भी उज्ज्वल और सुनहरा बनाएं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Success Motivational Shayari In Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Success Motivational Shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

Success Motivational Shayari | Success Motivational Shayari In Hindi | Success Motivational Shayari | Success Motivational | Success Shayari | Life Motivational Shayari in Hindi | Motivation Farewell Shayari In Hindi

Success Motivational Shayari In Hindi

कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो कुछ भी हो अपने पास होगा!

जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता 
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं। 

पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त..!!!

सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!

वक्त से लड़कर और अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले।

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।

Success Motivational Shayari In Hindi

उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।

अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर

संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!

मुश्किलें हैं रास्ते में, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ।

हमेशा अपने मन की किताब ऐसे इंसान के सामने खोलना,
जो पढ़ने के बाद समझ सके..!!!

जिंदगी में रिस्क लेने से मत डरना, जीते तो जित मिलेगी,
अगर हारे तो सिख मिलेगी!

Success Motivational Shayari In Hindi

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

तू बस मेहनत कर, गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!

जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है। 

तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं,
तुम्हारे बुरे वक्त का होता है..!!

जरा रूको तो रिझाने में वक्त लगता है,
बुरे दिनों को भुलाने में वक्त लगता है,
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब, बदलता जरूर है।

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।

छोड़ दो किस्मत कि आप बात अगर कठिन मेहनत
है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ!

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।

वक्त बता सकता है आपके पास कितनी दौलत है,
लेकिन दौलत नहीं बता सकती आपके पास कितना वक्त है..!!!

बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
मगर मासूमियत छिन लेता है।

खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है।

उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी,
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी!

परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता है,
क्योंकि आपके घर के खर्चे आपको उठाने है, लोगों को नहीं।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!

कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।

कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है
कुछ बेशकीमती पाने के लिए कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है!

अपनी जिदंगी से प्यार करो,
माना अंधेरा है लेकिन सुबह का इंतजार करो,
खुशी का समय भी आएगा एक दिन,
बस तुम उस रब पर एतबार करो।

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उसे काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर पाओगे..!!!

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते है,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है!

चलना है तब-तक, जब-तक मंजिल ना मिल जाएं,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।

खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!

Success Shayari 2 lines

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं..!!!

विदाई की घडी है, हर आँख नम पड़ी है,
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है!

रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।

नसीब तेरी हथेली पर है, तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ,
अरे सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिए पत्थरों की तलाश करता है। 

सब कुछ दाव पर लगा है रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते..!!!

मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा,
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा,
आपकी जगह चाहे जो भी आये,
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा!

सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।

तू कोशिश कर हजार दफा मैं ना मानूँगा
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा!

मंजिल की तलाश में, सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे, आसमान का साथ पाता हूँ।

खुद को स्पेशल समझे,
क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते..!!!

जब विदाई की घडी आती है, दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है,
आप हमारे दिल के पास रहेंगे, हम आपको हमेशा याद रहेंगे!

Success Shayari 2 lines

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगीन,
लेकिन दुआ है रब से, आप यु ही हसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो!

हार मत मान रे बंदे कांटों में कलियां खिलती है,
अगर सच्ची लगन रखो तो सफलता जरुर मिलती है।

शिखर पर पहुंच चुके है जो उनसे रास्ते की हालत सुनिए,
याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है!

अपने सपनो को सांसों में रखना,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखना,
जीत तेरी जरूर होगी एक दिन,
अपने लक्ष्य को अपनी नजरो मे रखना।

रिश्तो की भी अपनी उम्र होती है,
कुछ मरने तक चलते हैं,
कुछ जीते जी मर जाते हैं..!!!

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!

खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।

कल फिर जंग का आगाज़ होगा
हार हो या फिर जीत ही हासिल
जो कुछ भी हो अपने पास होगा!

खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते है।

मेरा लक्ष्य मेरी किस्मत पर निर्भर करता है,
पर मेरा रास्ता मेरी हिम्मत पर निर्भर करता है..!!!

यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे है, पर हमें बहुत याद आयेगे!

कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

Success Shayari 2 lines

इतिहास वो लोग नहीं रचते जो मजबूरियों का
रोना रोकर आंसू पीते हैं, अरे! इतिहास तो वो
लोग रचते हैं जो अपने हौंसले के दम पर जीते हैं!

आपके पास जो है उसी की कद्र करना सीखिए,
क्योंकि बहुत लोग उसके लिए तरसते हैं..!!!

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिन भी है बैचैन, सांसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बैचैनी और आँखे भर आई है!

सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है।

जीवन एक खूबसूरत फसाना है
एक दिन तो सबको ही जाना ह
पर मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करते हुए
हम सबको हंसते हंसते जीवन बिताना है!

ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है।

अपने आत्मविश्वास को, मैंने बुलंद बनाया है,
सफलता का आलम, मेरी मेहनत से सजाया है।

मिली-झूली ख़ुशी-गम की भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
की हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत!

जिंदगी में उस Level तक पहुंच,
जाओ कि लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएं।

आपके कम्फर्ट जोन के बाहर
कई सारी ऑपार्चुनिटी आपका
इंतेज़ार कर रही है!

हर कदम पे मिलता है, सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर, मैंने अपने पैर रखा है।

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे,
पर आशा है यही की जहां भी जाओगे खुशियाँ ही पाओगे!

अब की बार हम बिछड़े तो शायद ख़्वाब में मिले
जैसे सूखे हुए फुल किताबो में मिले!

स्वयं की खोज में हूँ, शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मै सत्य पथ का, मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ!

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
 इसलिए अभी भी सफर जारी है। 

सीढियां तो उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है दोस्तों,
मुझे तो रास्ता खुद बनाना है!

जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन
से समंदर भी कभी सूखा नही करते!

वक्त हंसाता भी है वक्त रुलाता भी है
लेकिन वही वक्त है जो सब कुछ सिखाता भी है। 

दो हमसफर का साथ कभी मत छोड़ना,
एक सबर दूसरा इम्तिहान..!!!

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफ़र जारी है!

सपने उनके सच होते है जिनके सपनों में जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है!

बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

गुरु नहीं यकीन है,
खुद को पूरी तरह बदल लेंगे..!!!

कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते,
कब जीत जाओ पता ही ना चले..!!!

जुनून मोटिवेशनल शायरी

न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफ़ान भी रुक जाए!

हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है!

जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो!

जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है!

जो लोग मेहनत पर भरोसा करते हैं
वह किस्मत की बात कभी नहीं करते। 

सब्र करो जिसके तुम काबिल हो,
जिंदगी तुम्हें सब कुछ देगी..!!!

Success Motivational Shayari | Success Motivational Shayari In Hindi | Success Motivational Shayari | Success Motivational | Success Shayari | Life Motivational Shayari in Hindi | Motivation Farewell Shayari In Hindi

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलूँ जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है!

सूरज यार बन गया है हमारा
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!

लग गई आग जमाने में तो बचा क्या है
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है
मेहनत से ही यहां सब कुछ मिलता है
इन हाथों की लकीरों में क्या रखा है। 

समय का समाधान बाद में करना,
पहले समय देने वालों का समाधान करो..!!!

ख्वाहिश क्यों न छोटी हो मगर
इसे पूरा करने के लिए, दिल जिद्दी होना चाहिए!

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन
जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने
लायक नाम नहीं छोड़ा है!

जुनून मोटिवेशनल शायरी

मेहनत का फल और समस्या का हल
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है।

दिल लगाना है तो किताबो से लगाओ,
बेवफा भी निकली तो मुकद्दर बनाकर जाएगी!

दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों
से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए
ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर
ताला लगा दीजिए!

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं
वह समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं। 

ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए। 

अगर पराजित होने के डर से खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा और ना जितने को!

सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं!

जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है
वह करोड़ों अरबों की दौलत बनने में भी नहीं है।

सपनों को पाने के लिए महेनत और प्रयास
आखिर साँस तक कीजिये!

मुस्कुराओ तब भी जब जिंदगी सिर्फ
उदास होने की वजह दे रही हो, जिंदगी
को भी तो पता चले कि तुम सिर्फ थके हो हारे नहीं!

लड़ाई झगड़ा एक ऐसा अभिशाप है
जिसके पीछे जो कोई भी इंसान पड़ गया
वह कभी भी जीवन में विकास नहीं कर सकता है
कर सकता है तो सिर्फ खुद का विनाश कर सकता है।

रुकावटें आती है सफलता की राहों में यह कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता। 

Success Shayari in English Hindi

जो पानी से नहायेगा वो अपना लिबाज बदलेगा और जो,
पसीने से नहायेगा वो एक इतिहास बदलेगा!

छोटी सी जिंदगानी है खुद से यू रूठा न करो,
राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं,
छोटी छोटी बाधाओं पे यू टूटा न करो!

लगातार मिल रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है। 

हमेशा छोटी- छोटी कमियां ही
बड़ी कामयाबी को रोकती हैं!

तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खींचने पड़ता है
इस तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है। 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओ को हम करते है शत-शत प्रणाम!

एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अंदर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है!

कागज उड़ता है अपनी किस्मत से लेकिन काबिलियत से उड़ता है पतंग
आप भी एक दिन छुओगे ऊंचाइयों को अगर काबिलियत है आपके संग 

चले चलिए की चलना ही दलील-ऐ-कामरानी है,
जो थक कर बैठ जाते है वो मंजिल पा नहीं सकते!

थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा!

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्हों ने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कर के दिखाना है!

Success Shayari in English Hindi

जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता है!

Scroll to Top