Truck Shayari In Hindi : आज हम आपके लिए कुछ खास और दिलचस्प शायरी लेकर आए हैं, जो खासतौर पर हमारे ट्रक ड्राइवर भाइयों के लिए है। आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रक के पीछे सुंदर और मजेदार शायरी लिखी होती है, जो न सिर्फ ट्रक की शोभा बढ़ाती है, बल्कि मुसाफिरों के दिलों को भी छू लेती है।
अगर आपको भी ऐसी शायरी पसंद है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसी बेहतरीन शायरी मिलेगी जिसे आप अपने ट्रक ड्राइवर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। ये शायरी न सिर्फ उनके सफर को खुशनुमा बनाएगी, बल्कि उनके हौसले को भी बढ़ाएगी।
हम जानते हैं कि हमारे ट्रक ड्राइवर भाई कितनी मेहनत करते हैं। वे दिन-रात सड़कों पर सफर करते हैं, ताकि हमारा देश और हमारी जिंदगी सुचारू रूप से चलती रहे। उनकी जिंदगी में कुछ हंसी-मजाक और थोड़ी मुस्कान जोड़ने के लिए, हमने कुछ ऐसी शायरी तैयार की है, जो उनके दिल को छू लेगी और उनके चेहरे पर मुस्कान ला देगी।
आप इन शायरी को न केवल अपने ट्रक ड्राइवर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, बल्कि अपनी गाड़ियों के पीछे भी लिखवा सकते हैं। ये शायरी सड़क पर सफर करने वाले हर इंसान को थोड़ी खुशी और ताजगी का एहसास कराएगी।
तो दोस्तों, देर किस बात की? आइए, हमारी वेबसाइट पर इन बेहतरीन Truck Shayari In Hindi का आनंद लें और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हमें उम्मीद है कि ये Truck Shayari In Hindi आपके और आपके दोस्तों के दिल को छू जाएंगी।
Best Truck Shayari In Hindi | Truck Shayari | Truck Shayari Hindi | Truck Shayari Funny | Truck Shayari English | Truck Quotes In Hindi | Truck Quotes | Best Truck Quotes In Hindi
धीरे चल प्यारे,
जीवन अनमोल है।
“तेरह के फूल सत्रह की माला,
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।”
चलो फिर से इस प्रेम की यात्रा पर,
ड्राइवर की सीट पर बैठकर हाथ थाम कर।
वो भी जानता है, मेरी बातों की कदर,
साथ चलते चलते, हो जाए इस मोहब्बत का इकरार।
ये नीम का पेड़ चन्दन से कम नहीं,
हमारा लखनऊ लन्दन से कम नहीं।
बाबू भईया….
इसे कहते हैं एटीट्यूट
मत कर ड्राईवर से मोहब्बत
उसका ठिकाना दूरी होता है
ड्राईवर बेवफा नहीं होता बस
उसका जाना जरूरी होता है।
तेरह के फूल सत्रह की माला
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे।
“सावधानी हटी,
दुर्घटना घटी”
हमारी चलती है,
लोगों की जलती है।
न किसी के हाथ-पैर तोड़े न अपने तुड़वायें,
कृपया गाड़ी धीरे और लिमिट में चलायें।
सरकार के नियम को नही करता हूँ भंग
शेरो वाली मूछ रखता हूँ, मैं ड्राईवर हूँ दबंग
दम है तो क्रॉस कर,
नहीं तो बर्दाश्त कर।
सावधानी हटी
सब्जी पूड़ी बंटी
वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें
वरना देव दर्शन हो सकते हैं।
लटक मत,
पटक दूँगी।
ऐ बुलबुल शोर मत कर आज ग़म की रात है,
आयेंगे तेरे शहर में बस दो-चार दिन की बात है।
खूबसूरती देख कर नजरें ना हटाना
क्योकि सावधानी हटी, सब्जी पूड़ी बंटी
यह तूफान मेल से कम नहीं,
और किसी में इतना दम नहीं ।
बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जियें,
बड़े होकर तेरा खून पियें।”
तुमको आगे निकलना है तो निकल जाओ,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।
भाई ने सत्यवचन कहा है,
बुरा क्यों मान गये ….
धीरे चलोगे तो घर-बार मिलेगा,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेगा।
मालिक की जिदंगी ब्रेड और केक पर
ड्राईवर की जिन्दगी स्टैरिंग और ब्रेक पर
धीरे चलाने वाला भी मर्द होता है,
यकीन मानिए हड्डियां टूटूती हैं तो दर्द होता है।
“मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,
चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।”
कीचड़ में पाँव डालोगे तो धोना ही पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगे तो रोना ही पड़ेगा।
सही तो कह रहा है,
इसमें आग बबूला होने की क्या जररूत है …
पहले जय शंकर की बोलो
फिर दरवाजा खोलो
ऐ मालिक क्यूं बनाया गाडी बनाने वाले को,
घर बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को।
“चलती है गाड़ी तो उड़ती है धूल
जलते हैं कोंग्रेसी तो खिलते हैं फूल”
मैं खूबसूरत हूँ मुझे नजर न लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना।
गाड़ी को थोड़ा धीरे और ध्यान से चलायें
ताकि आप अपने परिवार में सुरक्षित पहुँच जायें
मिलेगा मुकद्र,
या रब तेरा ही आसरा।
“ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल…”
हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे
चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे
कोई जलो मत भाई से ,
समझ गए ना अब किसी से नहीं जलना।
“मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में, रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन, बस जारी रखना तू सफ़र।”
शादी के बाद सुंदर-सा जहाँ बसायेंगे
क्या पता था कि ड्राइवर पति पायेंगे
सोच कर सोचो,
साथ क्या जाएगा।
“उम्र बीत गयी लेकिन सफ़र ख़त्म न हुआ,
इन अजनबी सी राहों में जो, खुद को ढूँढने निकला।”
फिरता हूं दिन-रात सड़कों पर मारा मारा
जैसे कि ये सड़क मेरी महबूब हो
और मैं इसके प्यार में आवारा
भर के चले ,
फिर भी एक दिन खाली हाथ ही जाना है।
“जल्दी बुकिंग करो अपने सामान की,
चाहे वह हल्का हो या भारी..
अभी ध्यान नहीं, बाद में लिखूंगा शायरी”
“मैं भर के चली जाऊंगी,
तू देखते रहियो।”
चलती है गाड़ी तो उड़ती है धूल
जलते हैं कोंग्रेसी तो खिलते हैं फूल
मालिक की गाडी,
ड्राइवर का पसीना,
चलती है रोड पर बन कर हसीना।
इक ड्राईवर का वास्ता होता है सफ़र से
कभी गाँव से गुजरा तो कभी शहर से
नीम का पेड चंदन से कम नहीं,
हमारा अलवर लंदन से कम नहीं।
जरा कम पी मेरी रानी,
इराक का पानी बहुत महंगा है।
“धीरे चलोगे तो बार बार मिलोगे,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे”
रुके ना जायें किसी मोड़ पर घर की गाड़ी
इसलिए बड़ी मेहनत से चलाते है दिन-रात गाड़ी
“राम युग में घी मिला,
कृष्ण युग में घी,
इस युग में दारु मिली,
खूब दबा के पी।”
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में
रखना तू सबर
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र
देखो मगर प्यार से,
हमारी तो चलती है,
आपकी क्यो जलती है।
Best Truck Shayari In Hindi | Truck Shayari | Truck Shayari Hindi | Truck Shayari Funny | Truck Shayari English | Truck Quotes In Hindi | Truck Quotes | Best Truck Quotes In Hindi
उम्र बीत गयी लेकिन सफ़र ख़त्म न हुआ
इन अजनबी सी राहों में जो, खुद को ढूँढने निकला
बच कर चलता हूं इसलिए क्योंकि
मैं भी किसी की मांग का होने वाला सिंदूर हूँ”
ग़मों से चूर हूं फिर भी नसे से दूर हूं
बच कर चलता हूं इसलिए क्योंकि
मैं भी किसी की मांग का होने वाला सिंदूर हूँ
मत कर मोहब्बत ड्राइवर से, उनका ठिकाना दूर होता है
वो बेवफा नहीं होते उन्हें जाना जरूरी होता है
“नींद चुराती है होश उड़ाती है,
फलनवा की बेटी सपनवा में आती है।”
ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को
घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को
घूमता हुँ गली गली मुझसे प्यार न करना
कभी भी गले मिल लूं बस सावधान ही रहना
“बंगाल का रूट पसंद है, बिहार डरा देती है
भाई से प्यार होता है, भाभियां लड़ा देती हैं।”
माई नेम इस मीनाकुमारी
मुझे चाहिए ब्यूटीफुल सवारी
मीना कुमारी का लाल दुपट्टा
गाड़ी को कोसने वाला उल्लू का पट्ठा
“दुल्हन वही जो पिया मन भाये
पिया वही जो पी कर आये”
“भूत प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है,
ऐसा कुछ नहीं होता”
“कृपया हार्न न बजाऐं
साहब ने पहले से ही सबकी बजा रखी है..!”
“दूरी बना के चल, वरना टपक जाएगा”
“यारो सफर है सुहाना , चाल मेरी तूफानी,
खतरों से है खेलना, मैं झारखण्ड की रानी”
“मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना”
“टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे”
“चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल”
“बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला”
“मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।
हम थोड़ा नवाब टाइप के हैं शान से चलेंगे
जिसको जल्दी है वो साइड से जा सकते हैं
अगर है अपने परिवार से प्यार तो
सीमा से ऊपर ना हो गाड़ी की रफ़्तार
ट्रक ड्राइवरों की न जाने कैसी ख़ुदा तुने किस्मत लिखी
अपनों से दूरी और ट्रक चलाना मजबूरी लिखी
गाड़ी के सहारे अपनी फैमिली पल रही है
यारों देखो नज़र मत लगाना
लोन पर अपनी गाड़ी चल रही है
सरकार के नियम को नही करता हूँ भंग,
शेरो वाली मूछ रखता हूँ, मैं ड्राईवर हूँ दबंग.
मालिक की गाड़ी ड्राईवर का पसीना,
चलती है रोड़ पर बनकर हसीना.
Aap पार्टी की स्पीड से न चले
वरना आपको भी उठाने
चार आदमी ही रहेंगे!
दिल दिया था, हीरा समझ के,
काट दिया तूने, खीरा समझ के!
ऐ लड़की, मंझधार में आ, किनारों में क्या रक्खा है
प्यार है तो आगोश में आ, इशारों में क्या रक्खा है
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए..
वो उतरकर चल दिए, हम गियर बदलते रह गए..
न कोई नजर बुरी होती है, न कोई मुंह काला होता है
सब कुछ करने वाला तो भाई ऊपर वाला होता है…
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की,
उस तिरंगे को तू दिल में बसाए रखना।
उधार लेकर खरीदी है किसी से जिक्र न कर,
खूब कमा कर देगी, ज़रा सी फ़िक्र न कर।